नई दिल्ली New Delhi . नौकरी के बदल जमीन घोटाले की जांच कर रहे ईडी ने शनिवार को कहा कि संबंधित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार पर छापेमारी में एक करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी, 1900 अमरीकी डॉलर, 540 ग्राम गोल्ड बुलियन और 1.5 किलो से ज्यादा सोने के जेवर बरामद किए गए.
ईडी ने इस घोटाले में 24 स्थानों पर छापे मारे थे. छापों के दौरान 600 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति का पता चला. ईडी ने कहा कि लालू प्रसाद के परिवार और उनके सहयोगियों की ओर से रियल एस्टेट सहित विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर किए गए अन्य निवेशों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.
दिल्ली में 150 करोड़ का बंगला
ईडी ने शुक्रवार को जिन 24 ठिकानों पर छापे मारे थे, उनमें एक नई दिल्ली New Delhi में फ्रेंड्स कॉलोनी स्थिति बंगला भी था. छापे के समय बंगले पर लालू और तेजस्वी दोनों मौजूद थे. ईडी को कागजों से पता चला कि इस बंगले को चार लाख में खरीदा गया. हालांकि इसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब डेढ़ सौ करोड़ है.
फ्रैंड्स कॉलोनी का बंगला मेसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्रालि के नाम पर है, जिसके मालिक तेजस्वी यादव और परिवार है. यही बंगला मेसर्स एके इन्फोसिस्टम्स का भी पता है. जिसमें तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटियां रागिनी और चंदा निदेशक थे. ईडी के अनुसार, एके इन्फोसिस्टम्स को इसकी जमीन रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले मिली थी. कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड इस जमीन पर बने बंगले का लालू और तेजस्वी आवासीय इस्तेमाल कर रहे हैं. ईडी के अनुसार, लालू परिवार ने नौकरी के बदले 7.5 लाख में भूमि के चार टुकड़े हासिल किए थे. इन्हें राबड़ी देवी ने पूर्व एमएलए सैयद अबू दोजाना को 3.5 करोड़ में बेच दिया था.
