संयुक्त राष्ट्र, 29 अक्टूबर . संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने युद्धग्रस्त सूडान में जारी संघर्ष को खत्म करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र बल की सफल तैनाती के लिए मौजूदा हालात अनुकूल नहीं हैं.
गुटेरेस ने सोमवार को सूडान की स्थिति पर सुरक्षा परिषद को जानकारी दी. कहा, “सूडानी सशस्त्र बलों तथा रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच चल रही लड़ाई को 18 महीने बीत चुके हैं. यह परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और अब लगभग 25 मिलियन लोगों को मदद की जरूरत है.”
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि सूडान के लोग हिंसा के एक बुरे दौर से गुजर रहे हैं, जिसमें हजारों नागरिकों की मौत हो गई. साथ ही कइयों को बलात्कार और यौन उत्पीड़न जैसी असहनीय पीड़ा से गुजरना पड़ा.
उन्होंने कहा, “सूडान के लोग भूख से भी तड़प रहे हैं, जिसमें 750,000 से अधिक लोग भयावह खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं. उत्तरी दारफुर में अकाल की स्थिति है और लाखों लोग हर दिन पेट भरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.”
गुटेरेस ने कहा, “अल फशर में जारी लड़ाई के कारण सूडान एक बार फिर बड़े पैमाने पर जातीय हिंसा की मार झेल रहा है.”
गुटेरेस ने अपनी टिप्पणी में सूडान में नागरिकों की सुरक्षा के लिए तीन प्रमुख प्राथमिकताओं पर जोर दिया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि पहला कि दोनों पक्ष तुरंत युद्धविराम के लिए सहमत हों, दूसरा सूडान के नागरिकों की रक्षा हो और तीसरा मानवीय सहायता जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाए.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि वर्तमान में सूडान में नागरिकों की सुरक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र बल की सफल तैनाती के लिए मौजूदा हालात सही नहीं हैं.
हालांकि उन्होंने भरोसा दिलाया कि संयुक्त राष्ट्र नागरिक अधिकारों की रक्षा करने के लिए बातचीत को तैयार है.
-
एफएम