पटना, 2 मई . जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी को करिश्माई बताया.
उन्होंने ये बातें गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कही.
बीते दिनों तेजस्वी ने आरोप लगाया था कि आखिर नीतीश कुमार आरक्षण पर क्यों कुछ नहीं बोल रहे हैं?
उमेश कुशवाहा ने तेजस्वी के इस आरोप पर कहा, “नीतीश कुमार ही वो नेता हैं, जिन्होंने जातिगत जनगणना कराने के अपने विचार को मूर्त रूप दिया और आरक्षण की सीमा बढ़ाने का फैसला किया.“
उन्होंने कहा, “अब इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए ये लोग मुद्दाविहीन राजनीति कर रहे हैं.“
उन्होंने आगे कहा, “यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की ही देन है कि निचले तबके के लोगों को भी आरक्षण मिल रहा है. दबे-कुचले और शोषित वर्गों के बीच भी विकास पहुंच रहा है, जो लोग पहले मुख्यधारा से भटक गए थे, उन्हें भी आरक्षण मिल रहा है.“
–
एसएचके/