![]()
धार, 18 जुलाई . Madhya Pradesh के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि धार जिले के मांडव में होने वाला कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर कोई प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं है. यह शिविर 2028 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की Government बनाने का संकल्प लेने के लिए आयोजित किया जा रहा है. उमंग सिंघार ने मांडव में शिविर की तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि पार्टी के विधायक और नेता मिलकर Government बनाने की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मांडव का यह शिविर किसी तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं है. कांग्रेस पार्टी और उसके नेता 2028 के चुनाव के मद्देनजर नव संकल्प शिविर आयोजित कर रही है. इसमें विधायक और पार्टी के नेता संकल्प लेंगे कि किस तरह से Madhya Pradesh में कांग्रेस की Government बनाई जाए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मंथन करेगी, भाजपा द्वारा झूठा प्रचार किया जाता है, उनके खिलाफ कैसे रणनीति बनाएं, कैसे विधायक मजबूती से विधानसभा में Government के झूठे वादों को सामने लाएं, इसकी रणनीति बनेगी.
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि Madhya Pradesh की भाजपा Government असफल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि Government युवाओं को नौकरी, पिछड़ों को आरक्षण और आदिवासी-दलित वर्ग को जंगल की जमीन पर कब्जा नहीं दिला पाई. उनका कहना है कि भाजपा सिर्फ अपनी ब्रांडिंग करती है और जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विचार-मंथन करेगी कि भाजपा के झूठे प्रचार का जवाब कैसे देना है. इसके लिए रणनीति बनाई जाएगी कि विधायक विधानसभा में Government के झूठे वादों को मजबूती से कैसे उजागर करें. इसी को देखते हुए 21 और 22 जुलाई को मांडव में विधायकों का “नव संकल्प शिविर” आयोजित होगा.
उन्होंने आगे कहा कि इस शिविर में दिल्ली से वरिष्ठ कांग्रेस नेता वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे. सुप्रिया श्रीनेत और अजय माकन जैसे नेता भी शामिल होंगे. शिविर में मिशन 2028 और जनता के मुद्दों पर चर्चा होगी ताकि भाजपा के झूठे वादों को विधानसभा में उजागर किया जा सके.
–
एसएनपी/पीएसके