मध्य प्रदेश के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाए : उमंग सिंघार

भोपाल, 3 मार्च . मध्य प्रदेश के किसानों को पांच रुपये में बिजली कनेक्शन दिए जाने के सरकार के ऐलान पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा पर अपने घोषणा पत्र पर अमल न किए जाने का आरोप लगाते हुए मांग की कि किसानों को मुफ्त बिजली दी जाए.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के किसानों के हित में कई फैसले लिए हैं और बिजली कनेक्शन पांच रुपये में दिए जाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री के ऐलान पर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार को किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत किए जाने के प्रयास करने चाहिए. किसानों को बिजली मुफ्त दी जाए.

उन्होंने कहा कि उपज के सही दाम न मिलने पर कई बार किसान आलू और टमाटर सहित अन्य फसलों को सड़कों पर फेंकने को मजबूर होते हैं, बीते 20 साल में कई बार ऐसी स्थितियां बनीं हैं इसलिए फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा दिया जाए ताकि किसान आर्थिक तौर पर समृद्ध हो सकें.

रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसान आभार सम्मेलन में ऐलान किया था कि किसानों को अब पांच रुपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा. मध्य क्षेत्र को यह व्यवस्था तत्काल आरंभ करने के निर्देश दिए गए और कहा कि चरणबद्ध रूप से पूरे प्रदेश में किसानों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

उन्होंने कहा कि यह किसानों की सरकार है. उनका जीवन बेहतर बनाने के लिए हरसंभव कार्य किए जाएंगे. राज्य सरकार सोलर पंप के माध्यम से किसानों को बिजली उत्पादन में भी आत्मनिर्भर बनाएगी. अगले तीन वर्ष में किसानों को 30 लाख सोलर पंप उपलब्ध कराकर, किसानों को बिजली बिल से मुक्ति दिलाई जाएगी. प्रतिवर्ष 10-10 लाख कनेक्शन दिए जाएंगे. किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है.

इसके साथ ही किसानों द्वारा सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली खरीदकर उन्हें नगद भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गेहूं 2,600 रुपए क्विंटल इस साल और अगले साल 2,700 रुपए क्विंटल से खरीदने का वादा करते हुए धान उत्पादक किसानों को चार हजार रुपए प्रति हेक्टेयर राशि देने का ऐलान किया था.

एसएनपी/एबीएम