किसानों की खाद की समस्या पर उमंग सिंघार ने भाजपा को घेरा

भोपाल, 30 नवंबर . भोपाल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शनिवार को खाद के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.

उज्जैन में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक के साथ मारपीट की गई, लेकिन एफआईआर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज की गई. इस पर कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ता, अपने पूर्व विधायक को समान नहीं दे पा रही है. वहां पर भारतीय जनता का कार्यक्रम था, वहां कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं थे. ये फर्जी मुकदमे पूरे प्रदेश में चल रहे हैं. यह मुख्यमंत्री मोहन यादव का जिला है, वहां उनकी मनमानी चल रही है.

खाद को लेकर मुख्यमंत्री ने शाम सात बजे बैठक बुलाई गई है, लेकिन कई जगहों पर खाद नहीं मिलने की वजह से हंगामे हो रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर किसान परेशान हैं. मुख्यमंत्री दौरा कर रहे हैं.

सीएम ब्रिटेन दौरे से मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खाद लाते तो उचित होता. जिस तरह से मुख्यमंत्री इन्वेस्टर के साथ वहां पर दौरे कर रहे हैं अगर वो मोरक्को जाते, चीन जाते, ब्राज़ील जाते, रूस जाते जहां से खाद आती तो मुझे लगता कि वो दौरान का उचित होता. मुख्यमंत्री प्रदेश के किसानों से बेखबर हैं. किसान अपनी फसल को लेकर परेशान हैं. जिलों में खाद को लेकर हल्ला मचा हुआ है. समीक्षा करने से कुछ नहीं होगा. किसानों को खाद चाहिए.

आपने विधानसभा की कार्यवाही लाइव दिखाए जाने की मांग दोहराई है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिल्कुल ये मैंने कहा है. सरकार विधानसभा की कार्यवाही को लेकर डरी हुई है, इस पर मैंने प्रश्न ही लगाया और उसे निरस्त कर दिया गया.

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार नहीं चाहती कि सदन की बात, विधायकों की बात, प्रदेश में जाए. जनता ने भाजपा को बहुमत दिया है, वो बहुमत की सरकार क्या कर रही है. ये जनता से वाकिफ नहीं होना चाहते, सिर्फ पांच साल में चुनाव के दौरान जनता के बीच जाना चाहते हैं.

एफजेड/