![]()
छतरपुर, 19 नवंबर . Madhya Pradesh विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने Chief Minister मोहन यादव के पन्ना प्रवास से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नजरबंद किए जाने का आरोप लगाया है. सिंघार का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न समस्याओं को लेकर Chief Minister यादव का ज्ञापन सौंपना चाहते थे, मगर उससे पहले ही कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया गया.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि पन्ना जिले में Chief Minister मोहन यादव का कार्यक्रम है. प्रदेश परेशान है, किसान परेशान हैं, और युवा परेशान हैं. घरों के अंदर बिजली के बिल से लोग परेशान हैं. जब कांग्रेस के कार्यकर्ता ज्ञापन देने और Chief Minister से चर्चा करना चाहते हैं, तो मोहन यादव Government की Police ने उन्हें नजरबंद कर दिया.
उन्होंने Chief Minister को सलाह देते हुए कहा कि प्रदेश से आपको चर्चा करनी चाहिए. कांग्रेस के कार्यकर्ता आम जनता की बात कर रहे हैं, आपको इस पर विचार करना चाहिए. यह कांग्रेस की कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. मैं यह कहना चाहता हूं कि आपको जनता की आवाज सुननी पड़ेगी. यही मेरा आपसे अनुरोध है.
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि Chief Minister मोहन यादव लगातार किसानों की बात करते हैं, गेहूं उत्पादक किसानों और धान उत्पादक किसानों की बात करते हैं, मगर अब तक यह खरीदी नहीं हो पाई. कांग्रेस के कार्यकर्ता इसलिए आम जनता की बात कर रहे हैं क्योंकि यह जनता की लड़ाई है, इसलिए Chief Minister को पवई क्षेत्र की जनता की आवाज सुननी चाहिए.
Chief Minister यादव Wednesday को बुंदेलखंड के प्रवास पर हैं. उन्होंने छतरपुर जिले में राजगढ़ महल के होटल में बदले जाने के बाद उसका शुभारंभ किया, इसके साथ ही वे पन्ना जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. Chief Minister का यह प्रवास क्षेत्र को अनेक सौगात देने वाला है. पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली तमाम सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है. यहां हवाई सेवा बेहतर हो रही है, वहीं वंदे India ट्रेन भी खजुराहो को दिल्ली व वाराणसी से जोड़ रही है. खजुराहों में आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा भी हो रहा है.
–
एसएनपी/डीकेपी