![]()
Bhopal , 18 जुलाई . Madhya Pradesh की पूर्व Chief Minister और पूर्व Union Minister उमा भारती ने कहा है कि वे गंगा नदीं से जुड़े कार्य करेंगी और इसके लिए उनकी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात हो चुकी है.
पूर्व Chief Minister उमा भारती ने Friday को Bhopal में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा है कि वे स्वयं संगठन की गतिविधियों से दूर हुई हैं. इसके लिए उनकी केंद्रीय गृहमंत्री शाह से भी बात हुई है, जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा है कि संगठन में गंगा से जुड़ी जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वह करुंगी. अगर Government में जिम्मेदारी मिलेगी तो करुंगी, अन्यथा आपके लिए पूरे समय सहयोग मांगूगी.
उन्होंने आगे कहा, “मेरा सपना पूरा हो रहा है कि Narendra Modi देश के Prime Minister है. देश में हमारी Government है, Madhya Pradesh में निरंतर Government है. Narendra Modi मेरे नेता है, India मेरा देश है और भाजपा मेरी पार्टी है, जिससे मुझे कोई अलग नहीं कर सकता. मेरा भाजपा से नाता ठीक जल और तरंग जैसा है. राम मंदिर बन चुका है.”
पूर्व Chief Minister उमा भारती ने आगे कहा कि गंगा का जो कार्य Governmentी तौर पर तय हुआ था, वह लागू हो गया. कार्य भले ही टुकड़ों-टुकडों में लागू हो रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है कि कार्य लागू नहीं हो रहा है. इसके साथ ही गाय का काम है. गौशालाएं नहीं गौ पालन को बढ़ावा देना है. Madhya Pradesh उसके लिए आदर्श बने, इसलिए अभी उन बातों पर फोकस है.
बीते रोज उमा भारती ने social media पर अपनी बात कही थी. उसको लेकर उन्होंने साफ किया कि जो कल मैंने जो social media पोस्ट किया, उसका एक-एक शब्द सही है. मुझ पर दो लोगों का गहरा असर रहा. मेरे एक भाई को नगर पालिका से हटा दिया गया और एक भाई ने वीआरएस लिया. उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना और उसके बाद India की कार्रवाई पर कहा कि पहलगाम मामले में Prime Minister Narendra Modi और सेना का अभिनंदन करूंगी.
वर्तमान दौर में 75 वर्ष की आयु में राजनीति से संन्यास होने की चल रही चर्चा और भाजपा के प्रमुख नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के दौर की चर्चा करते हुए उमा भारती ने कहा कि मैं अभी 63 साल की हूं.
–
एसएनपी/एएस