यूक्रेन को सहयोगियों से मिले हथियारों का बिना किसी प्रतिबंध के इस्तेमाल करना चाहिए: नाटो सैन्य अध्यक्ष

प्राग, 15 सितंबर . उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की सैन्य समिति के अध्यक्ष रॉब बाउर ने कहा कि यूक्रेन को जो हथियार सहयोगियों से मिले हैं उनके इस्तेमाल पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्राग में नाटो सैन्य समिति की बैठक के बाद बाउर ने कहा कि यूक्रेन को मिले हथियारों के इस्तेमाल पर से प्रतिबंध हटाना चाहिए. ऐसा करना सैन्य नजरिए से तर्कसंगत होगा. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीतिक चर्चा हो रही है.

चेक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूक्रेन को मिले हथियारों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध को लेकर विभिन्न स्तरों पर बहस चल रही है. चेक गणराज्य, स्वीडन और नीदरलैंड जैसे देश हथियारों के इस्तेमाल के लिए कोई शर्त नहीं रखते हैं.

बता दें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को चेतावनी दी थी कि यूक्रेन को लंबी दूरी के हथियार उपलब्ध कराने का मतलब, पश्चिमी देशों के रूस-यूक्रेन संघर्ष में सीधे तौर पर शामिल होना होगा.

रूसी मीडिया ने पुतिन के हवाले से कहा कि ऐसी परिस्थितियों में रूस को नए खतरों के आधार पर “उचित निर्णय” लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

वेस्टर्न मीडिया के अनुसार, यूक्रेन अपने पश्चिमी सहयोगियों से लगातार अपील कर रहा है कि वे उसको अपनी मिसाइलों का इस्तेमाल करने की अनुमति दें. ताकि कीव रूसी क्षेत्र में भीतर तक हमला कर सकें. कीव जिन मिसाइलों के इस्तेमाल की अनुमति मांग रहा है उनमें लंबी दूरी की मिसाइलें भी शामिल हैं.

एमके/केआर