वॉशिंगटन. अमरीका ने यूक्रेन को 40 करोड़ डॉलर के नए सैन्य पैकेज की घोषणा की है. अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यह जानकारी दी है. इस बीच रूस पर दबाव डालने के लिए जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ में एक घंटे से अधिक समय तक बैठक की.
दोनों नेताओं ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर चर्चा की. बाइडन ने कहा कि यूक्रेन को आगे भी मदद देने के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे. ब्लिंकन ने अमरीकी सैन्य पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसमें हिमार्स, होवित्जर और ब्रैडली जैसे लड़ाकू वाहनों के लिए गोला-बारूद शामिल है. ब्लिंकन ने कहा कि यूक्रेन को ब्रैडली इन्फ्रैंट्री फाइटिंग व्हीकल्स के लिए गोला-बारूद, गोला-बारूद और उपकरण, सैन्य की भी सहायता दी जाएगी. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमरीकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड और शीर्ष कानूनी अधिकारियों से मुलाकात कर रूस के खिलाफ युद्ध अपराध के मामले में अभियोग चलाने की मांग की.
