मॉस्को, 12 दिसंबर . रूसी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि यूक्रेनी सेना ने रूस के रोस्तोव क्षेत्र स्थित टैगान्रोग सैन्य हवाई अड्डे पर मिसाइल दागे.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा कि छह अमेरिकी निर्मित एटीएसीएमएस बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. इनमें से दो मिसाइलों को गिरा दिया गया और बाकी को रूसी इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली ने डिफ्लेक्ट कर दिया.
मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल के टुकड़े गिरने से कई सैनिक घायल हो गए.
इसमें कहा गया, “पश्चिमी लंबी दूरी के हथियारों से किया गया यह हमला बिना जवाब के नहीं रहेगा और इसके खिलाफ जरूरी कदम उठाए जाएंगे.”
यूक्रेन संकट पर अपनी नीति में एक बड़े बदलाव के तहत, नवंबर में अमेरिका ने यूक्रेन को रूस के अंदर स्थित लक्ष्यों पर हमले के लिए अमेरिकी लंबी दूरी की मिसाइल इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी. रूस ने बार-बार कहा है कि इससे तनाव और बढ़ेगा.
यूक्रेन रूस के बीच जंग को 1000 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं.रूस ने यूक्रेन से लड़ने के लिए उत्तर कोरिया की मदद ली है. जिसने अपने हजारों सैनिकों को रूस की तरफ से लड़ने के लिए मैदान में उतारा है.
तो दूसरी ओर नवंबर में ही बाइडेन सरकार ने यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों के इस्तेमाल की इजाजत दी थी. इसके बाद यूक्रेन ने अमेरिकी और ब्रिटिश मिसाइलों की मदद से रूस पर ताबड़तोड़ हमले किए थे.
इसके जवाब में रूस ने अपने एटमी सिद्धांत में बदलाव का भी ऐलान किया था.
–
एसएचके/केआर