धनबाद, 23 अक्टूबर . पीएम मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने धनबाद की महिलाओं की जिंदगी को बदल दिया है. उज्ज्वला योजना की वजह से ग्रामीण महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिल पाया है. घरों में सिलेंडर होने से उन्हें खाना बनाने में भी काफी आसानी हुई है.
महिला ज्योत्स्ना देवी ने बताया कि उनके घर में पहले घर में सिलेंडर नहीं था और इस वजह से उनका खाना भी समय पर नहीं बन पाता था, मगर बाद में उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिल पाया है. अब वह कम समय में खाना बना पाती हैं. साथ ही उन्हें धुएं से भी छुटकारा मिल पाया है.
उन्होंने कहा, “मैं उज्ज्वला योजना के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हूं, जिनकी वजह से आज हमारे घर पर गैस सिलेंडर आ पाया है.”
वहीं, स्वीटी कुंभकार ने बताया कि गैस सिलेंडर होने से कम समय में खाना बना पाता हैं. यह एक अच्छी योजना है, जिसका सीधा लाभ गरीब परिवार से आने वाली महिलाओं को मिल रहा है. साथ ही धुएं की समस्या से भी निजात मिल पाई है.
मोदी सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस योजना की वजह से ग्रामीण महिलाओं के किचन की स्थिति में काफी सुधार हुआ है.
बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए 1 मई 2016 को शुरू किया गया था. इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन मुहैया कराए गए हैं.
पहले इस योजना में पांच करोड़ परिवारों को शामिल किया गया था, बाद में लाभार्थियों की संख्या को बढ़ाया गया. अब तक आठ करोड़ परिवार इस योजना का लाभ ले चुके हैं. केंद्र सरकार की तरफ से एक साल में 14.2 किलो के तीन सिलेंडर मुफ्त में दिए जाते हैं.
–
एफएम/एएस