घुसपैठियों पर कार्रवाई को लेकर उदित राज का सवाल, 11 साल से क्या कर रही है केंद्र सरकार

New Delhi, 16 सितंबर . कांग्रेस नेता उदित राज ने Tuesday को Prime Minister Narendra Modi के बिहार में दिए उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम सभी घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे. उदित राज ने सवाल किया है कि आखिर पिछले 11 साल से केंद्र Government कर क्या रही है?

कांग्रेस नेता कि इतने वर्षों से भाजपा Government सत्ता में है. सीमा सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी उसके पास है, लेकिन अफसोस कि Prime Minister अब कह रहे हैं कि बिहार की सत्ता में आने पर सभी घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे. निश्चित तौर पर उनका यह दावा हास्यास्पद प्रतीत होता है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता.

उदित राज ने कहा कि आज तक केंद्र Government ने बिहार में एक भी उद्योग स्थापित करने की जहमत नहीं उठाई. स्थिति यह है कि बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों पर आश्रित होना पड़ता है.

उन्हें खुद के राज्य में रोजगार नहीं मिल पाता है. केंद्र Government ने अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने याद दिलाया कि इन लोगों ने Patna में सेंट्रल यूनिवर्सिटी स्थापित करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया.

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मौजूदा समय में देश में स्थिति ठीक नहीं है. उत्पादन प्रक्रिया बाधित हो रही है. लोगों को कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अफसोस की बात है कि केंद्र सराकर इन तमाम स्थिति को लेकर पूरी तरह से उदासीन बनी हुई है.

उन्होंने कहा कि अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी India आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में अब देखते हैं कि आगे क्या कदम उठाया जाएगा. इसके अलावा अमेरिका की ओर से India पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. इससे हम लोग सबसे ज्यादा त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में India के लिए व्यापारिक माहौल सहज होंगे.

एसएचके/वीसी