New Delhi, 1 सितंबर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र को बचाने के रास्ते पर निकले हैं और सफलता जरूर मिलेगी. बिहार की जनता ने इस यात्रा को भरपूर प्यार दिया है.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर लोकतंत्र ही सुरक्षित नहीं रहेगा, तो बेरोजगारी और महंगाई की बात कैसे की जा सकती है?
उन्होंने कहा कि जब कोई सरकार संसाधनों का गलत इस्तेमाल कर सत्ता में आती है, तो वह गरीबों, किसानों, छात्रों और युवाओं की बात कैसे सुनेगी? इसलिए, राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ ही समाधान है. यह बेरोजगारी दूर करने, महंगाई कम करने और लोकतंत्र की रक्षा का मार्ग है.”
कांग्रेस नेता ने इस यात्रा को लोकतंत्र बचाने का रास्ता बताया है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए पूछा कि भाजपा इतनी परेशान क्यों है?
उन्होंने दावा किया कि यात्रा के दौरान दरभंगा में भाजपा ने साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की. पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बातें कही गईं.
उन्होंने कहा कि बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के साथ ऐसा तूफान आया है, जिसे कभी नहीं देखा गया. यह जेपी आंदोलन से भी आगे निकल गया है.
Supreme court पर उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष जारी रहेगा. लेकिन उम्मीद तो यही थी कि एसआईआर रद्द होनी चाहिए थी. एसआईआर एक महीने में नहीं होती. इसे लेकर रणनीति बनाई जाएगी और हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर कहा कि पूरे देश में यह अभियान चलाया जाएगा. बाकी राज्यों में हाइड्रोजन बम फोड़ कर खुलासा किया जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो के बयान पर कहा कि वे ट्रंप के व्यापार सलाहकार हैं, कोई साधारण व्यक्ति नहीं. उन्होंने एक वर्ग के लिए कहा है कि रोजाना तेल खरीदने से फायदा हो रहा है जबकि देश के आम लोग परेशान हैं. मैं इसे अलग तरह से देखता हूं. इस देश में कॉर्पोरेट घराने दलितों और पिछड़े समुदायों के हाथों में नहीं हैं, और शायद आने वाले दशकों तक भी नहीं होंगे.
–
डीकेएम/एएस