उद्धव ठाकरे को नहीं दिखेगी पीएम मोदी की सादगी : चंद्रशेखर बावनकुले

नई दिल्ली, 6 जनवरी . महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि उद्धव ठाकरे को प्रधानमंत्री मोदी की सादगी नजर नहीं आएगी.

दरअसल सोमवार को ‘सामना’ अखबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन्हें ‘विलासी राजा’ बताया गया था.

चंद्रशेखर बावनकुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ढाई साल तक ‘अत्यधिक विलासिता’ मे रहने वाले उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं. इसे एक बड़ा मजाक ही कहा जा सकता है. दूसरों पर विलासितापूर्ण जीवन शैली जीने का आरोप लगाने वालों को प्रधानमंत्री मोदी की जीवन यात्रा पर एक नजर डालनी चाहिए. जब एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बनता है, तो यह केवल उसकी सादगी और कड़ी मेहनत के कारण होता है.

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है. पीएम मोदी ने अपने राजनीतिक और निजी जीवन दोनों में हमेशा सादगी को बरकरार रखा है. हालांकि उनकी सादगी ‘मातोश्री टू’ बनाने वाले उद्धव ठाकरे से नहीं देखी जाएगी, इसलिए वे दिल्ली में शीश महल बना रहे अरविंद केजरीवाल की मदद के लिए दौड़ पड़े हैं.”

उन्होंने आगे लिखा, “प्रधानमंत्री की विदेश यात्राएं देश की छवि को मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने के लिए होती हैं. उपहारों का विषय लाना केवल देश के विकास से ध्यान भटकाने का प्रयास है. भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा में वृद्धि वास्तव में आपको परेशान करने वाली प्रतीत होती है.”

एकेएस/