उद्धव ठाकरे का सरकार पर निशाना, धनंजय मुंडे का इस्तीफा और बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सवाल

मुंबई, 4 मार्च . शिवसेना (यूबीटी) के मुखिया उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को डॉ. धनंजय मुंडे के इस्तीफे से लेकर राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था पर कई सवाल उठाए. ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया कि मुख्यमंत्री ने अब तक इस पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया. ठाकरे ने यह भी कहा कि फडणवीस के पास गृह विभाग भी है, ऐसे में उन्हें इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए.

ठाकरे ने कहा कि आज धनंजय मुंडे के इस्तीफे का पहला दिन है, हम देखेंगे कि अगले कुछ दिनों में क्या होता है. क्या कोई मुख्यमंत्री का हाथ पकड़कर इसे संभालने की कोशिश कर रहा है? मुख्यमंत्री को इस बारे में जवाब देना चाहिए कि क्या उन्हें पहले यह फोटो और जानकारी मिली थी? ठाकरे ने यह भी कहा कि उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई सवाल नहीं उठाए जाएंगे, लेकिन इस्तीफे के कारण और विधानसभा के समय यह इस्तीफा क्यों दिया गया, यह बड़ा सवाल है. ठाकरे ने महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि एक समय बिहार और उत्तर प्रदेश अपराध के लिए जाने जाते थे, लेकिन अब वहां सुधार हुआ है. वहीं, महाराष्ट्र में आज कानून-व्यवस्था की स्थिति डिस्टर्ब हो गई है.

नेता प्रतिपक्ष के बारे में बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने विपक्ष के नेता के पद के लिए अपने नेता भास्कर जाधव का नाम प्रस्तावित किया है. हम महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के रूप में एकजुट हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि शिवसेना विपक्ष के नेता के रूप में भास्कर जाधव को ही अपना उम्मीदवार मानती है.

वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर ठाकरे ने कहा कि शिवाजी महाराज हमारे लिए भगवान हैं. जो लोग उनके अपमान में बयान देंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ठाकरे का यह बयान समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया था. ठाकरे ने साफ कहा कि शिवाजी महाराज का अपमान सहन नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

पीएसके/