अनावश्‍यक बयानबाजी और आपत्ति जताते हैं उद्धव ठाकरे : राजू वाघमारे

Mumbai , 24 अगस्‍त . शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के एशिया कप को लेकर दिए बयान पर शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने पलटवार किया है. उन्‍होंने कहा कि उन्हें अनावश्यक बयान देने और आपत्तियां जताने में मजा आता है.

राजू वाघमारे ने से बातचीत में कहा कि मेरे विचार से उद्धव ठाकरे को अनावश्यक बयानबाजी और आपत्तियां देने में मजा आता है. यह एक बड़ा एशियाई टूर्नामेंट है. ऐसे टूर्नामेंटों में कई देशों की टीमें हिस्सा लेती हैं और हमें खेलना ही होगा. ऐसा नहीं है कि भारत, पाकिस्तान खेलने जा रहा है या पाकिस्तानी खिलाड़ी यहां प्रतिस्पर्धा करने आ रहे हैं. अगर ऐसा होता और हमने इसकी पहल की होती, तो यह गलत होता. पाकिस्‍तान भारत का दुश्‍मन है. जब तक वह सुधरेगा नहीं, दुश्‍मन ही रहेगा. ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद सवाल खड़े करने वाले सबसे पहले उद्धव ठाकरे थे. किस देश प्रेम की बात ये लोग कर रहे हैं. इस खेल को लेकर केंद्र सरकार ने फैसला लिया है, अभी एशिया कप होने में समय है. ऐसे में अभी से बयानबाजी गलत है.

शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने उद्धव ठाकरे के ‘वोट चोरी’ वाले बयान पर कहा कि ऐसा संभव ही नहीं है. न तो राहुल गांधी और न ही उद्धव ठाकरे यह साबित कर सकते हैं कि किसी व्यक्ति ने किसे वोट दिया, भाजपा को, कांग्रेस को या उद्धव ठाकरे को. कोई भी ऐसा नहीं कह सकता. इसलिए, इस तरह से चोरी नहीं हो सकती.

उन्‍होंने कहा कि हर मतदाता सूची में अक्सर गलतियां होती हैं, मृत लोगों के नाम नहीं हटाए जाते, या जब कोई अपना निवास स्थान बदलता है, तो उसका नाम पुराने पते पर ही रहता है. ऐसे में ‘वोट चोरी’ शब्‍द लागू नहीं होता है. इसके लिए हम कह सकते हैं कि मतदाता सूची में गड़बड़ी है. मतदाता सूची को सुधारना चाहिए. राहुल गांधी फेक नैरेटिव फैलाने में माहिर हैं. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, जहां ठाकरे के उम्‍मीदवार चुनकर आए हैं, वहां भी ऐसे कितने उदाहरण मिल जाएंगे.

एएसएच/एबीएम