मुंबई, 21 फरवरी . महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे के ‘मेरी हालत जापान जैसी’ वाले बयान पर भाजपा नेता प्रवीण दरेकर की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि वह पराजित मानसिकता की वजह से ऐसे बयान दे रहे हैं.
भाजपा नेता और एमएलसी प्रवीण दरेकर ने से कहा, “मैं उद्धव ठाकरे के बयान को गंभीरता से देख रहा हूं. मुझे लगता है कि उनका आत्मविश्वास काफी गिर गया है. ऐसा दौर हर पार्टी और नेता के लिए आता है, इसलिए उन्हें इससे उबरकर काम करने की जरूरत है. जिस तरह से एकनाथ शिंदे लगातार उन्हें झटके दे रहे हैं, वह इस वजह से विचलित हो गए हैं. वह पराजित मानसिकता की वजह से ऐसे बयान दे रहे हैं. ऐसा दौर तो भाजपा को भी देखने को मिला था, लेकिन अब हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.”
उन्होंने कहा, “जब तक वह बालासाहेब और हिंदुत्व के विचार पर गौर नहीं करेंगे, उन्हें धक्के-धक्के पर लगते रहेंगे. मुझे उद्धव ठाकरे की पार्टी के प्रति सहानुभूति है, उन्हें एक बार बालासाहेब के विचारों पर काम करना चाहिए. मुझे लगता है कि अगर उद्धव ऐसा करेंगे तो वह अच्छे से उबर पाएंगे.”
प्रवीण दरेकर ने एकनाथ शिंदे को मिले धमकी भरे ईमेल पर कहा, “ईमेल के माध्यम से धमकियों के मामले आते रहते हैं. मुझे लगता है कि सरकार भी इस तरह की धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है.”
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में कहा था कि उनकी हालत “जापान जैसी हो गई है, हर दिन झटके लग रहे हैं”.
–
एफएम/एकेजे