धोखा देने का उद्धव ठाकरे का रहा है स्वभाव, महायुति में कोई दरार नहीं : आशीष शेलार

मुंबई, 26 अक्टूबर . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि महायुति में सब कुछ ठीक चल रहा है.

उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे का स्वभाव हमेशा अपने मित्रों के साथ धोखा करने का रहा है. विपक्ष के नेता जीत को लेकर जो दावा कर रहे हैं, जमीनी सच्चाई उससे बिल्कुल अलग है. मैं साफ करना चाहता हूं कि महायुति में कोई दरार नहीं है. हम मजबूती से मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और हमें उम्मीद है कि जनता हमें अपना आशीर्वाद देगी.

उन्होंने कहा कि अमित ठाकरे को समर्थन देने को लेकर मैं अपने प्रदेश नेतृत्व से बात करूंगा. अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान का होगा. राज ठाकरे ने दलगत राजनीति के ऊपर उठकर संबंधों को निभाया है. जहां तक मेरे चुनाव लड़ने का सवाल है, हम 23 साल से अपने इलाके में सक्रिय है. मुझे उम्मीद है कि जनता हमें जीताने का काम करेगी. बांद्रा वेस्ट के वोटरों से मेरा सीधा जुड़ाव है. ऐसे में मैं कह सकता हूं कि हमारी जीत बड़े पैमाने पर होगी.

नाना पटोले के आरक्षण के वाले बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि आज हमने नाना पटोले से मांफी की मांग की है. वो बाबा साहेब अंबेडकर की चैत्यभूमि पर जाकर नाक रगड़कर माफी मांगे. कांग्रेस पार्टी आरक्षण को खत्म करना चाहती है. आरक्षण के खिलाफ जो उन्होंने बयान दिया है, उससे यही लगता है कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दो कदम आगे निकलना चाहते हैं.

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होने हैं. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

एकेएस/जीकेटी