उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम

Mumbai , 6 जुलाई . शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और Maharashtra नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे की संयुक्त रैली पर भाजपा विधायक अमित साटम ने निशाना साधा. उन्होंने मराठी भाषा के लिए दोनों नेताओं पर दिखावटी चिंता का आरोप लगाया.

दरअसल, Maharashtra में शिवसेना (यूबीटी) और और मनसे की ओर से Saturday को ‘विजय उत्सव’ रैली का आयोजन किया गया. वर्षों बाद ठाकरे बंधु उद्धव और राज एक ही मंच पर दिखे. इस रैली का आयोजन महायुति Government के कक्षा एक से पांच तक मराठी और अंग्रेजी के साथ तीसरी भाषा के रूप में हिंदी को अनिवार्य करने के दो Governmentी प्रस्तावों को वापस लेने के फैसले का जश्न मनाने के लिए हुआ था.

भाजपा विधायक अमित साटम ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “पिछले 11 वर्षों में Narendra Modi और देवेंद्र फडणवीस की Governmentों ने Maharashtra और मराठी जनता के लिए व्यापक विकास कार्य किए हैं. चुनाव आते ही कुछ लोग मराठी मुद्दे पर दिखावटी चिंता जताते हैं, जबकि Mumbai महानगरपालिका में वर्षों तक सत्ता में रहते हुए उन्होंने कुछ नहीं किया. मराठी भाषा पर हमें गर्व है और हर नागरिक को मराठी सीखनी चाहिए, लेकिन हिंसा और गुंडागर्दी के जरिए मराठी अस्मिता को बदनाम करना पूरी तरह गलत है. जनता अब ऐसे दोहरे चेहरे वालों का साथ नहीं देगी.”

उल्लेखनीय है कि Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने 29 जून को कक्षा एक से हिंदी शुरू करने के दो Governmentी प्रस्तावों को रद्द करने की घोषणा की थी. उन्होंने राज्य में त्रिभाषी फार्मूले की शुरुआत पर एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए पूर्व योजना आयोग के सदस्य नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता में एक समिति के गठन की भी घोषणा की.

एससीएच/एकेजे