Mumbai , 10 जुलाई . Maharashtra Government के कैबिनेट मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता उदय सामंत ने Thursday को विपक्ष और खासकर उद्धव ठाकरे गुट (यूबीटी) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विपक्ष के बदलते रुख और हालिया Political घटनाक्रमों पर बेबाकी से अपनी राय रखी.
उदय सामंत ने संजय राऊत पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि यूबीटी को अब इंडिया गठबंधन की जरूरत नहीं रही, यह दर्शाता है कि वह पार्टी केवल राजनीति में इस्तेमाल करती है और फिर छोड़ देती है. Lok Sabha चुनाव के दौरान उन्हें इंडिया गठबंधन की जरूरत थी, इसलिए साथ रहे. अब महानगरपालिका चुनाव सामने हैं, तो उन्हें मनसे की जरूरत लग रही है, तो अब उनके साथ हो लिए.
सामंत ने आरोप लगाया कि यही अवसरवादी सोच उनके और उद्धव गुट के बीच अलगाव की सबसे बड़ी वजह बनी. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने हमेशा स्थिर और स्पष्ट विचारधारा की राजनीति की है, न कि सुविधा के अनुसार गठबंधन करने की.
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि हमारी Government किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करती. इस घटना का हम समर्थन नहीं करते. लेकिन, इसका दूसरा पक्ष भी है. संजय गायकवाड ने कैंटीन में खराब खाने के खिलाफ आवाज उठाई थी, जो आम विधायक और कर्मचारियों का भी मुद्दा है. लेकिन, इसका यह मतलब नहीं कि कोई कानून हाथ में ले.
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस और उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने इस घटना पर सख्त नाराजगी जताई है और स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
Maharashtra Government की ओर से प्रस्तावित जनसुरक्षा विधेयक पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए उदय सामंत ने कहा कि यह बिल राज्य की जनता के हित में है. विपक्ष इसे लेकर बेवजह डर और भ्रम फैला रहा है. जब यह बिल सदन में पेश होगा, तब Government पूरे तथ्यों के साथ पक्ष रखेगी.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह विधेयक आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लाया गया है, न कि किसी के अधिकारों को दबाने के लिए.
–
पीएसके/एबीएम