पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लिए भारतीय युवा कांग्रेस की राहत सामग्री रवाना: उदय भानु चिब

New Delhi, 6 सितंबर . भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने Saturday को बाढ़ से जूझ रहे पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लिए भारतीय युवा कांग्रेस की राहत सामग्री को रवाना किया.

इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस की राहत टीम ने सामग्री के 2 ट्रकों में भोजन का सामान जैसे आलू, प्याज, चीनी, खाने का तेल, मसाले, ब्लैंकेट, पानी की बोतल, दवाइयां आदि अनेक जरूरतमंद सामान रवाना किया. इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने दिल्ली मुख्यालय से बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए पहली खेप रवाना की.

इस दौरान उदय भानु चिब ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बाढ़ प्रभावित भाइयों-बहनों के लिए युवा कांग्रेस मुख्यालय से हम सभी ने अपने नेता राहुल गांधी से प्रेरणा लेते हुए बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए पहली खेप रवाना की. मुसीबत की घड़ी में इंसानियत ही सबसे बड़ी ताकत है. हर जरूरतमंद तक राशन, भोजन, दवाइयां और पीने का पानी पहुंचाकर राहत देने का काम किया जा रहा है. यह मदद सिर्फ सामग्री नहीं, बल्कि करुणा और जिम्मेदारी का संदेश है कि कांग्रेस का हर सिपाही जनता के साथ खड़ा है. हमारी भारतीय युवा कांग्रेस की राहत टीम लगातार सभी प्रभावित राज्यों में राहत पहुंचा रही है और आने वाले दिनों में यह हाथ और भी राज्यों तक बढ़ाया जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के नेता और केंद्र सरकार इस संकट के समय में भी राजनीति कर रहे हैं, लोगों को मदद देने के बजाय इवेंट मैनेजमेंट में लगे हुए हैं. उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द जरूरी कदम उठाए और देश के तमाम बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों की मदद करें.

इस मौके पर भारतीय युवा के राष्ट्रीय महासचिव निगम भंडारी, शिवी चौहान, खुशबू शर्मा, राष्ट्रीय सचिव हरि कृष्णा, मनु जैन, रूपेश भदौरिया, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा, Haryana प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सोमिल संधू समेत अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गण भी उपस्थित रहे.

डीकेपी/