Udaipur. हाथीपोल थाना क्षेत्र में जन्मदिन मनाकर लौट रहे युवकों पर हमले का मामला सामने आया है. Police के अनुसार हर्षवर्धन सिंह तंवर पुत्र सत्यवीर सिंह राजपूत निवासी क्वार्टर एमबी अस्पताल परिसर ने रिपोर्ट दी कि वह सवेरे करीब साढ़े तीन से चार बजे रूदाक्ष सिंघवी का जन्म दिन मना कर कोर्ट चौराहे पर पहुंचे, तभी देहली गेट की तरफ से बाइक पर आए तीन लड़कों ने उनकी कार को टक्कर मारी. फिर दोनों कारों में उसके व आयुष डांगी के साथ डंडों, लात घुसों से मारपीट की व गला दबाया. इसके बाद इन लोगों ने अपने साथियों को बुला लिया, जिन्होंने भी दोनों से मारपीट की और होस्टल ले मारपीट का वीडियो भी बनाया.
Check Also
मानसून के लंबे ब्रेक से मक्का की 50, दालों की 35% फसलें खराब, कृषि विभाग ने मुख्यालय भेजी रिपोर्ट, राजस्व विभाग 15 तक भेजेगा
जिले में दो दिनों के ब्रेक के बाद बुधवार को फिर से दोपहर के बाद …