Saturday , 23 September 2023

Udaipur खेत की बाड़ में दिखा पैंथर शावक

 

Udaipur . सगालिया गांव के समीप स्थित एक खेत की बाड़ में Saturday सुबह एक पैंथर का शावक दिखाई दिया. आंजना ग्राम पंचायत के सगालिया गांव के समीप घाटी निवासी जमनालाल सुथार अपने मवेशियों को लेकर खेत पर चराने जा रहा था. खेत की बाड़ के पास पहुंचने पर मवेशी खेत में आगे नहीं बढ़ रहे थे. इस पर काफी मशक्कत के बाद मवेशियों को खेत में लेकर पहुंचा. बाद में वापस खेत से बाहर आते समय उसे बाड़ में पैंथर का एक छोटा सा शावक दिखाई दिया.

Check Also

मानसून के लंबे ब्रेक से मक्का की 50, दालों की 35% फसलें खराब, कृषि विभाग ने मुख्यालय भेजी रिपोर्ट, राजस्व विभाग 15 तक भेजेगा

जिले में दो दिनों के ब्रेक के बाद बुधवार को फिर से दोपहर के बाद …