Saturday , 23 September 2023

Udaipur वृद्धा को ट्रक ने कुचला, मौत

Udaipur. गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में हाइवे पार कर रही वृद्धा को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. Police ने बताया कि काया फला आमलीघाटी निवासी मानी बाई (61) पत्नी लालसिंह की मौत हो गई. वह हाइवे पार की बस्ती में गई थी. शाम पांच बजे घर लौटते समय हाइवे पार कर रही थी कि ट्रक ने कुचल दिया.

Check Also

मानसून के लंबे ब्रेक से मक्का की 50, दालों की 35% फसलें खराब, कृषि विभाग ने मुख्यालय भेजी रिपोर्ट, राजस्व विभाग 15 तक भेजेगा

जिले में दो दिनों के ब्रेक के बाद बुधवार को फिर से दोपहर के बाद …