Friday , 31 March 2023

Udaipur अवैध वसूली एवं जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर (Udaipur) . थाना क्षेत्र के गोराणा गांव में 5 माह पूर्व अवैध वसूली एवं जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी को शुक्रवार (Friday) को पुलिस (Police) ने गुजरात (Gujarat) के हिम्मतनगर से गिरफ्तार किया गया.

थानाधिकारी श्रवण जोशी ने बताया कि गोराणा निवासी बादल सिंह पुत्र धूल सिंह 5 माह पूर्व 12 अक्टूबर को अपने दुकान पर बैठा हुआ था. रात्रि नौ बजे करीब गोराणा निवासी अशोक कुमार पुत्र मांगीलाल मेघवाल के साथ तीन-चार साथी शराब के नशे में आए और दुकान के शटर पर तलवार से हमला करते हुए बादल सिंह से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. नहीं देने पर उससे मारपीट की. हल्ला होने पर आसपास के ग्रामीण एवं भाई विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे जब तक सभी भाग निकले. पुलिस (Police) ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. पुलिस (Police) टीम ने 5 माह से फरार अशोक कुमार मेघवाल को शुक्रवार (Friday) को गुजरात (Gujarat) क्षेत्र के हिम्मतनगर से गिरफ्तार किया.

Check Also

Paytm एप से ऑनलाइन फ्रॉड:OTP ट्रांसफर कर KYC पर 1.25 लाख का लोन लिया, एप अपडेट करते ही हुआ बंद

अगर आपके पास भी पेटीएम एप अपडेट करने का नोटिफिकेशन आता है तो सावधान हो …