
उदयपुर (Udaipur). रेलवे (Railway)ने यात्रियों (Passengers) की सुविधा के लिए उदयपुर (Udaipur)-जयपुर Jaipur (jaipur)-उदयपुर (Udaipur) रेल का आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया है. गाड़ी संख्या 12991 उदयपुर (Udaipur)ज यपुर रेलसेवा 23 फरवरी से आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर 12.57 बजे आगमन कर 12.59 बजे प्रस्थान करेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12992 जयपुर Jaipur (jaipur)-उदयपुर (Udaipur) रेल इसी दिन से 30 अप्रेल तक आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर 14.56 बजे आगमन कर 14.58 बजे प्रस्थान तथा 1 मई से आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर 14.36 बजे आगमन कर 14.38 बजे प्रस्थान करेगी. रेल का ठहराव प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए किया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात बढ़ाया भी जा सकता है.