![]()
New Delhi, 28 अक्टूबर . संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की थलसेना के कमांडर मेजर जनरल यूसुफ मयूफ सईद अल हल्लामी ने India दौरा किया है. Tuesday को उनकी यह आधिकारिक यात्रा संपन्न हो गई. उनकी यह यात्रा दोनों देशों की सेनाओं के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने में एक अहम मील का पत्थर साबित हुई है.
India यात्रा के दौरान मेजर जनरल अल हल्लामी ने भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच सहयोग को और घनिष्ठता देने तथा नई संभावनाओं को तलाशने पर चर्चा हुई. बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संबंध में उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई. इसके साथ ही, उन्हें भारतीय सेना की डिजिटल क्षमता से अवगत कराया गया.
सूचना प्रणाली निदेशालय और आर्मी डिजाइन ब्यूरो ने उन्हें भारतीय सेना के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोडमैप से भी अवगत कराया. इस दौरान दोनों देशों की सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच कई महत्वपूर्ण मुलाकातें हुईं. इन चर्चाओं ने द्विपक्षीय सैन्य सहयोग, आदान-प्रदान और रणनीतिक क्षेत्रों में साझेदारी को और सुदृढ़ करने का प्रयास किया है.
India यात्रा के दौरान मेजर जनरल यूसुफ मयूफ सईद अल हल्लामी ने New Delhi स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों के बलिदान को नमन करते हुए पुष्पचक्र अर्पण किया. इसके अलावा, उन्होंने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का भी दौरा किया, जहां उन्होंने रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत से भेंट की. इस अवसर पर उन्हें India के आत्मनिर्भर India कार्यक्रम के तहत विकसित स्वदेशी हथियारों और उपकरणों की जानकारी दी गई.
मेजर जनरल यूसुफ मयूफ सईद अल हल्लामी को ड्रोन एवं काउंटर-ड्रोन सिस्टम, विस्फोटक और मिसाइल प्रणाली, तोपखाना प्रणाली तथा टैंकों के लिए रिएक्टिव आर्मर से संबंधित प्रस्तुतियां दी गईं. उन्होंने भारतीय रक्षा उद्योग के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की और आपसी सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की.
मेजर जनरल यूसुफ यूसुफ मयूफ सईद अल हल्लामी की यह यात्रा India और संयुक्त अरब अमीरात की सेनाओं के बीच विश्वास, सहयोग और साझेदारी को नई दिशा देने में अत्यंत सफल रही. यह यात्रा दोनों देशों की सेनाओं के बीच गहरे मित्रतापूर्ण संबंधों को और सशक्त बनाने की साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
संयुक्त अरब अमीरात थल सेना के कमांडर मेजर जनरल यूसुफ मयूफ सईद अल हल्लामी 27 व 28 अक्टूबर तक India की आधिकारिक यात्रा पर रहे. इस उच्चस्तरीय यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ाना और विशेष रूप से प्रशिक्षण एवं क्षमता संवर्धन के क्षेत्रों में सहयोग के नए अवसरों की खोज करना था. रक्षा मंत्रालय का मानना है कि यह यात्रा दोनों देशों की दीर्घकालिक रक्षा साझेदारी को मजबूत बनाने के निरंतर प्रयासों को रेखांकित करती है.
–
जीसीबी/डीकेपी