पुणे, 20 दिसंबर . यू मुंबा ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में गुरुवार रात को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 122वें मैच में तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 43-37 के अंतर से हराकर अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर प्लेआफ के दरवाजे पर मजबूती से कदम रख दिया.
अंतिम समय में वापसी के दम पर इस मैच से एक अंक लेकर पटना ने हालांकि फिर से दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. मुंबा की जीत में अजीत चव्हाण (15) और कप्तान सुनील (5) हीरो बनकर उभरे. पटना के लिए देवांक ने देर से ही सही लेकिन 12 अंक बटोरे. पटना को 21 मैच में सातवीं हार मिली जबकि मुंबा को 20 मैच में 11वीं जीत मिली.
मंजीत के कुछ बेहतरीन रेड्स की बदौलत यू मुंबा ने दूसरे मिनट में ही 4-1 की लीड के साथ पटना को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया. अयान ने उसे इस स्थिति से निकाला और फिर अंकित ने अजीत को लपक स्कोर 3-4 कर दिया. इसके बाद रोहित ने रेड औऱ डिफेंस में अंक लेकर मुंबा को 3 की लीड दिला दी.
सुपरसब सुधाकर ने हालांकि डू ओर डाई रेड पर मुंबा के डिफेंस से गलती करा दी लेकिन अजीत ने सुपर रेड के साथ पटना का पुलिंदा बांध दिया. फिर मुंबा ने आलआउट लेकर 12-5 की लीड ले ली. आलइन के बाद पटना ने लगातार दो अंक लेकर 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 7-13 कर दिया.
ब्रेक के बाद मुंबा ने इसका जवाब लगातार दो अंक से दिया लेकिन देवांक ने मल्टीप्वाइंटर के साथ हिसाब बराबर किया. मुंबा का डिफेंस देवांक और अयान को खुलकर नहीं खेलने दे रहा था. यही कारण था कि 15 मिनट के खेल के बाद मुंबा 20-12 से आगे थे. पटना का डिफेंस हालांकि बेहतर कर रहा था.
इस बीच मुंबा ने डू ओर डाई रेड पर रेड तथा डिफेंस में अंक लिए और फिर अजीत ने मल्टीप्वाइंटर के साथ हाफटाइम तक मुंबा को 24-14 की लीड दिला दी. पटना के लिए हालांकि सुपर टैकल आन था. हाफटाइम के बाद अजीत ने मल्टीप्वाइंटर के साथ सुपर-10 पूरा कर पटना को आलआउट की कगार पर ला दिया.
अगली रेड पर अजीत ने अयान और गुरदीप के खिलाफ असाधारण प्रदर्शन के दम पर पटना को आलआउट कर मुंबा को 31-17 की लीड दिला दी. मुंबा का डिफेंस गरज रहा था. देवांक के खिलाफ लोकेश के एंकल होल्ड से तो यह साबित हो गया. पटना ने वापसी की राह पकड़ी और 30 मिनट के बाद स्कोर 25-35 कर दिया.
मुंबा के लिए सुपर टैकल आन था. सुधाकर गए और लपक लिए गए. इसके बाद मुंबा के डिफेंस ने देवांक को भी लपक लिया. अजीत ने फिर डू ओर डाई पर अंक लेकर स्कोर 39-25 कर दिया. अगली रेड पर हालांकि मुंबा के डिफेंस से गलती करा दो अंक ले लिए लेकिन फिर सुपर टैकल कर लिए गए.
इसके बाद हालांकि पटना फिर से मुंबा को सुपर टैकल और फिर आलआउट की ओर ले आए लेकिन अजीत ने उसे बचा लिया. पटना ने हालांकि जल्द ही आलआउट लेकर स्कोर 35-42 कर दिया. आलइन के बाद रोहित ने एक अंक लिया और पटना की हार तय कर प्लेआफ के दरवाजे पर कदम रख दिया.
–
आरआर/