चेन्नई, 1 सितंबर . गत चैंपियन गोवा चैलेंजर्स सोमवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में यू मुंबा टीटी के साथ अपने अंतिम लीग मैच में भिड़ेगी. यह गत चैंपियन के लिए अल्टीमेट टेबल टेनिस टूर्नामेंट के प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अंतिम मौका होगा.
29-29 अंकों के साथ दोनों टीमें अभी अंक तालिका के बीच में है. सोमवार की यह टक्कर खुद को दौड़ में बनाए रखने के लिए उनके पास अंतिम मौका होगा क्योंकि प्लेऑफ की दौड़ अब काफी चुनौतीपूर्ण हो गई है. किसी भी टीम के लिए जीत उन्हें प्ले-ऑफ की संभावित रैंकिंग में जगह बनाने के लिए एक मंच प्रदान करेगी.
यू मुंबा टीटी लीडरबोर्ड तालिका में चौथे नंबर पर है, क्योंकि उन्होंने 11 मैच जीते हैं, जबकि पांचवें नंबर पर मौजूद एथलीड गोवा चैलेंजर्स ने 8 मैच जीते हैं. दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन स्टार खिलाड़ियों की फौज है, जो इस मुकाबले को और भी रोमांचक बना देती है.
अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई लायंस पर 9-6 से जीत हासिल करने के बाद, गोवा की टीम एक और शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी. हालांकि, यू मुंबा टीटी के खिलाफ यह आसान काम नहीं होगा, जो अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई लायंस के खिलाफ 8-7 से जीत हासिल करने के बाद फिर से मैदान में उतरेगी.
मुंबई की यह टीम नाइजीरिया के विश्व नंबर 20 अरुणा कादरी और भारतीय सितारों मानव ठक्कर और सुतीर्था मुखर्जी जैसे खिलाड़ियों पर अपनी उम्मीदें लगाए हुए है. वहीं एथलीड गोवा चैलेंजर्स के पास दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हरमीत देसाई और अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई यांगजी लियू हैं.
टीमें:
यू मुंबा टीटी: मानव ठक्कर, सुतीर्था मुखर्जी, अरुणा कादरी (नाइजीरिया), आकाश पाल, काव्याश्री बस्कर, मारिया जिओ (स्पेन)
गोवा चैलेंजर्स: हरमीत देसाई, यांग्ज़ी लियू (ऑस्ट्रेलिया), यशस्विनी घोरपड़े, सुधांशु ग्रोवर, सयाली वानी, मिहाई बोबोसिका (इटली).
–
एएमजे/आरआर