रांची, 5 फरवरी . रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव में मंगलवार रात दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के पीछे कौन लोग हैं और इसकी वजह क्या है, यह पता नहीं चल पाया है. मृत युवकों की पहचान बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही कई थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची है.
बताया जा रहा है कि गांव में सरस्वती पूजा का विसर्जन जुलूस निकाला गया था. इस दौरान दोनों युवक जुलूस के काफी पीछे-पीछे चल रहे थे. अचानक गोली चलने की आवाज आई तो लोग दौड़े. उन्होंने दोनों को जमीन पर तड़पता देखा. दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंचे. उन्हें तत्काल रिम्स लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों में से कोई यह बता नहीं पा रहा है कि उन्हें किसने और क्यों गोली मारी?
पुलिस इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ कर रही है. इस वारदात को लेकर स्थानीय ग्रामीण गुस्से में हैं. गांव से बड़ी संख्या में लोग हॉस्पिटल पहुंचे हैं. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. दोनों की उम्र 30-32 वर्ष के आसपास थी. दोनों ही मजदूरी कर परिवार का जीवन यापन करते थे. ऐसे में उनकी किसी से क्या रंजिश हो सकती है, इसे लेकर लोग हैरत में हैं.
रांची के ग्रामीण एसपी ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है. वारदात कैसे हुई, इसका पता लगाया जा रहा है.
–
एसएनसी/