![]()
New Delhi, 22 नवंबर . दिल्ली के प्रगति मैदान में इन दिनों 44वां India अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) लगा हुआ है. यहां देश-विदेश के अलग-अलग स्टॉल लगे हैं, जिसमें दिन-ब-दिन भीड़ बढ़ने के साथ लोग चोरी की बढ़ती घटनाओं से परेशान हैं. हाल ही में एक स्टॉल से करीब एक लाख रुपए की साड़ी चोरी की घटना सामने आई. इस बीच Police ने मेला परिसर में ही दो महिलाओं को चोरी करते हुए पकड़ लिया.
घटना 21 नवंबर की है, जब हॉल के एक स्टॉल से सामान गायब होने की शिकायत आई. स्टॉल पर तैनात कुछ स्टाफ ने सतर्कता दिखाते हुए दो महिलाओं को शक के आधार पर पकड़ लिया. बाद में पता चला कि ये दोनों महिलाएं वहां चोरी करने आई थीं. उनके पास से करीब 25 हजार रुपए का सामान बरामद हुआ है.
Police ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिलाएं विश्वास नगर की रहने वाली हैं.
Police के अनुसार, दोनों महिलाओं ने चोरी की योजना पहले से बनाई थी और मेले में आए भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर सामान चुराने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन स्टॉल पर तैनात स्टाफ की सतर्कता की वजह से वह पकड़ी गईं.
वहीं, ट्रेड फेयर के एक हॉल से साड़ी चोरी के मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. Police cctv फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है.
ट्रेड फेयर में चोरी की ऐसी घटनाएं नई नहीं हैं. हर साल किसी न किसी दुकान से महंगे सामान गायब होने की शिकायतें मिलती रहती हैं. भीड़ का फायदा उठाकर चोर बड़ी सफाई से हाथ साफ कर लेते हैं. हालांकि इस साल सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. Police ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सतत प्रयास कर रही है.
–
पीआईएम/वीसी