‘दुपहिया : गजराज राव ने दिखाई पर्दे के पीछे की झलक, खूब की रेणुका शहाणे की तारीफ

पहली तस्वीर में सह-कलाकार रेणुका शहाणे एक बिजूका के सामने पोज देती नजर आईं. दूसरी तस्वीर में गजराज और रेणुका सेल्फी लेते दिखे. पोस्ट में गजराज और रेणुका की ‘दुपहिया’ टीम के साथ कुछ तस्वीरें भी शामिल की गईं. उन्होंने वेब सीरीज के कुछ पोस्टर भी शेयर किए.

इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ गजराज ने कैप्शन में लिखा, “शूटिंग के दौरान मौसम गर्म और उमस भरा था, लेकिन रेणुका जी ने अपनी हमेशा की मुस्कान और खुशमिजाज मौजूदगी से हमारे उत्साह को बनाए रखा और हमें सकारात्मकता की ओर ले गईं. क्या आपने दुपहिया देखना शुरू कर दिया है? यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.”

हाल ही में कोरियोग्राफर फराह खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह ‘दुपहिया’ की तारीफ करती नजर आईं. उन्होंने खुलासा किया कि शो में ‘सरल प्लॉट, मजेदार किरदार और बेहतरीन कॉमेडी है. फराह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “सुबह से दुपहिया देख रही हूं… कितना सुंदर हल्का-फुल्का शो है. सिंपल प्लॉट, खूबसूरत किरदार और बेहतरीन कॉमेडी है. कलाकारों और क्रू को शुभकामनाएं.”

काल्पनिक गांव धड़कपुर पर बनी ‘दुपहिया’ के मुख्य कलाकारों में अभिनेता गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा शामिल हैं. सीरीज का निर्माण सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी ने बैनर बॉम्बे फिल्म कार्टेल के तहत किया है.

सोनम नायर के निर्देशन में बनी इस सीरीज की कहानी को अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखा है.

‘दुपहिया’ का प्रीमियर 7 मार्च, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ.

एमटी/