बिहार: सारण में पुलिस मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल, पांच गिरफ्तार

छपरा, 8 अगस्त . बिहार के सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में Friday को Police के साथ अपराधियों की मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल हो गए. इस दौरान Police ने आपराधिक गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Police के एक अधिकारी ने Friday को बताया कि यह पूरी घटना एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार गांव के पास की है. Police को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी तिलकार में परसा पूर्वी के पूर्व मुखिया अशोक राय के मुर्गी फार्म पर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से इकट्ठा हुए हैं. इस सूचना के आधार पर एकमा थाना Police टीम उक्त स्थान पर छापेमारी करने पहुंच गई.

Police टीम को देखकर अपराधियों ने Police टीम पर फायरिंग कर दी. इस दौरान Police टीम द्वारा आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की गई, जिसमें दो अपराधियों के पैर में गोली लग गई. घायल अपराधियों की पहचान मुन्ना मियां एवं रंजीत सिंह के रूप में की गई है. सारण के Police अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि दोनों घायल सहित कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. घायल अपराधियों को प्राथमिक उपचार करवाया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अपराधी मुन्ना मियां के विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और ये सारण जिले के एक लाख रुपये के इनामी अपराधी भी हैं. गिरफ्तार अपराधियों में मुन्ना मियां और रंजीत सिंह के अलावा सत्येन्द्र पटेल, सचिन कुमार यादव तथा प्रिंस यादव शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा और कई गोलियां बरामद की गई हैं.

उन्होंने बताया कि अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी. इसी क्रम में Police अधीक्षक एवं अनुमंडल Police पदाधिकारी, सदर-2 द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

एमएनपी/डीएससी