नई दिल्ली : पुलिस मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी गिरफ्तार, जांच में अहम खुलासे

नई दिल्ली, 22 मार्च . उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शाह आलम बांध के पास बीती रात एक पुलिस मुठभेड़ में दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

घटना की जानकारी देते हुए उत्तर पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसके परिणामस्वरूप दोनों अपराधी घायल हो गए.

पुलिस को सूचना मिली थी कि दो वांछित अपराधी निरंकारी ग्राउंड शाह आलम बांध के पास अपने साथियों से मिलने आने वाले हैं. इस सूचना के आधार पर, नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के एसीपी ने अपनी टीम के साथ इलाके में एक जाल बिछाया. जैसे ही दोनों अपराधी स्कूटी पर वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया. लेकिन, अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान, विशाल के पैर में गोली लगी और स्कूटी के स्लिप होने से उसके साथी कन्हैया भी घायल हो गया.

दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में यह पता चला कि विशाल 25 फरवरी को अशोक विहार में हुए लूट और मर्डर मामले में वांछित था. वहीं, कन्हैया पर पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज थे, जिसमें से दो मामलों में वह पीओ घोषित था. पुलिस ने दोनों के पास से एक चोरी की स्कूटी और दो ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद की हैं.

अशोक विहार में लूट और मर्डर मामले में पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे, और विशाल वही शख्स था जिसने हत्या के बाद बाइक चलाया था. पुलिस ने अब इस मामले में छठे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिससे मामले का पूरी तरह से समाधान हो गया है.

डीसीपी भीष्म सिंह ने कहा, “उत्तर पश्चिमी दिल्ली में पुलिस मुठभेड़ में दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. रात करीब 11:30 बजे स्कूटर पर सवार दो व्यक्ति आए और जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने रुकने से मना कर दिया और भागने की कोशिश की. जिसके बाद मुठभेड़ के दौरान पुलिस अपराधियों को पकड़ने में सफल रही.”

एकेएस/