गाजियाबाद, 29 मार्च . गाजियाबाद की लिंक रोड थाना पुलिस और ट्रांस हिंडन जोन सर्विलांस टीम ने ऑटोमोबाइल कंपनी सव मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते से अवैध रूप से 3,63,473 रुपए निकालने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 7 मोबाइल फोन, 16 सिम कार्ड, 2 डेबिट कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 2 पैन कार्ड और विभिन्न बैंक खातों से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए हैं.
इस मामले की शिकायत आनंद वर्मा, निवासी मोहन पार्क, शाहदरा, दिल्ली, ने 26 मार्च को थाना लिंक रोड में दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 9870413741 से फोन कर सव मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के एसबीआई खाते से धोखाधड़ी कर पैसे निकाल लिए. इस शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66डी और बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्विलांस टीम की मदद से जांच शुरू की. जांच में पता चला कि आरोपियों ने 28 मार्च को दोबारा कंपनी के मालिक को फोन कर खाते से संबंधित जानकारी लेने की कोशिश की. इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोबाइल नंबर को ट्रेस कर दोनों आरोपियों को सनसाइन बैरियर, दिल्ली बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ऑटोमोबाइल कंपनियों और एजेंसियों को निशाना बनाते थे. सबसे पहले वे गूगल से किसी ऑटोमोबाइल कंपनी की जानकारी निकालते और उसके मोबाइल नंबर जुटाते थे. इसके बाद फर्जी आईडी से लिए गए सिम कार्ड से कंपनी में कॉल कर गाड़ी बुक करने का झांसा देते और उनसे कोटेशन मंगवाते. फिर बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड पूछकर, बैंक मैनेजर का नाम और नंबर निकालते थे.
आरोपी मैनेजर को कंपनी का मालिक बनकर कॉल करते थे और बैंक खाते में बैलेंस की जानकारी लेते थे. मैनेजर को झांसा देकर शातिर पैसे आरटीजीएस या एनईएफटी के जरिए अपने साथी के फर्जी खाते में ट्रांसफर कराते थे. पैसा आते ही वे तुरंत कैश निकाल लेते या यूपीआई के जरिए आगे ट्रांसफर कर देते थे.
आरोपियों ने 23 अक्टूबर 2024 को भी इसी तरीके से सव मोटर्स के खाते से पैसे निकाल लिए थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल सहगल (65 वर्ष) पुत्र जयगोपाल, बुराड़ी, दिल्ली और दीपक बंसल (28 वर्ष) पुत्र बजरंग बंसल, डीएलएफ अंकुर विहार, गाजियाबाद के रूप में हुई है.
–
पीकेटी/एबीएम