
उदयपुर (Udaipur). सुखेर थाना क्षेत्र में दो बदमाश एक वृद्धा के से सोने के जेवर छीन ले गए.
पुलिस (Police) ने बताया कि कायों की सेहरी भुवाणा निवासी लेहरीबाई पत्नी पूरा डांगी ने मामला दर्ज कराया. बताया कि वह नवरत्न कॉम्पलेक्स के पीछे स्थित खेत पर गई थी. सुनसान जगह दो उचक्के बाइक पर आए. एक बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा पास आया और धक्का देकर गिरा दिया. उसके कान से सोने की ओगनियां तोड़कर ले गया. खींचतान से वृद्धा लहूलुहान हो गई. शोर मचाने पर आरोपी भाग गए.