इस्लामाबाद, 10 दिसंबर . पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मारा गिराया. यह ऑपरेशन खुफिया इनपुट के आधर पर चलाया गया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा के हवाले से बताया कि सुरक्षा बलों ने सोमवार को प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर अभियान चलाया.
आईएसपीआर ने कहा, “अभियान के दौरान आतंकवादियों के ठिकाने का पता लगाने में हमारे सैनिकों ने प्रभावी ढंग से काम किया.” उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान दो आतंकी मारे गए, जबकि एक को घायल अवस्था में पकड़ा गया.
आईएसपीआर के अनुसार, आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया. ये सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे और इलाके में नागरिकों की हत्या भी करते थे.
इसमें कहा गया कि इलाके से अन्य आतंकवादियों की मौजूदगी को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
सेना ने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं.
–
एससीएच/एमके