पेरिस: लूव्र म्यूजियम में चोरी करने वाले दो संदिग्ध गिरफ्तार

पेरिस, 26 अक्टूबर . लूव्र म्यूजियम से बेशकीमती रत्नों की दिनदहाड़े चोरी करने वाले संदिग्धों को पेरिस के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों Saturday को पकड़े गए. पेरिस की प्रॉसिक्यूटर ने Sunday को इसकी जानकारी दी. इनमें से एक चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट से देश छोड़कर भागने की फिराक में था.

ले पेरिसियन अखबार के मुताबिक (जिसने सबसे पहले यह खबर छापी थी), 30 साल के दो लोगों को Saturday शाम को गिरफ्तार किया गया. ये दोनों मूल रूप से फ्रांस की राजधानी के सीन-सेंट-डेनिस उपनगर के रहने वाले हैं.

अखबार ने बताया कि ये लोग फ्रेंच Police की नजर में थे, और एक संदिग्ध अल्जीरिया जाने वाला था. पेरिस की प्रॉसिक्यूटर लॉरे बेकुआ ने यह नहीं बताया कि कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया या उनके बारे में और कोई जानकारी नहीं दी.

एक बयान में, उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि उनकी गिरफ्तारी की जानकारी लीक हो गई.

बेकुआ ने कहा, “इस खुलासे से चोरी हुए रत्नों और सभी अपराधियों की तलाश में जुटे लगभग 100 जांचकर्ताओं की जांच में रुकावट आ सकती है. अभी कोई खास जानकारी देना जल्दबाजी होगी.”

Police सूत्रों के हवाले से, फ्रांस इंटर रेडियो ने बताया कि दोनों पेरिस के सीन-सेंट-डेनिस उपनगर के रहने वाले थे और घटनास्थल पर छोड़ी गई चीजों के फोरेंसिक एनालिसिस से उनकी पहचान हुई, जिसमें एक हेलमेट और एंगल ग्राइंडर जैसी चीजें शामिल थीं.

चोर 19 अक्टूबर को लूव्र के कलेक्शन से लगभग 102 मिलियन डॉलर के आठ कीमती गहने लेकर फरार हो गए थे. उन्होंने दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले म्यूजियम के खुलते ही एक क्रेन का इस्तेमाल करके ऊपर की खिड़की तोड़ी, फिर घुसकर सुरक्षा में सेंध लगाई. इसके बाद वो मोटरसाइकिल पर फरार हो गए थे.

–आईएएनएएस

केआर/