शामली, 18 फरवरी . उत्तर प्रदेश राज्य के शामली जिले के थाना सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने रविवार को चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 181 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया, जिसे तस्करी करके नेपाल से बिहार के रास्ते शामली लेकर आ रहे थे.
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान शामली के गांव मालदी निवासी राजीव शर्मा (35) और हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर मोहल्ला मीरा रेती निवासी आस मोहम्मद उर्फ शान (30) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, नशीले पदार्थों (गांजा) की खेप की डिलीवरी के संबंध में सूचना मिली थी और यह भी स्थापित किया गया था कि यह खेप एक ट्रक में जा रही है.
शामली जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया, स्थानीय पुलिस को आरोपियों के बारे में नशे की खरीद-फरोख्त करने की सूचना मिली और रविवार को मेरठ- करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान ट्रक की जांच करने पर यह पाया गया कि ट्रक से लगभग 181 किलो 530 ग्राम मारिजुआना (गांजा) बरामद किया गया. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है.
उन्होंने कहा कि आरोपी राजीव ने गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह गांजे की खेप को ट्रक से नेपाल से बिहार के रास्ते शामली में ले जा रहे थे. वे एजेंट के जरिए शामली और आसपास के इलाकों में गांजा महंगे दामों में बेचकर आर्थिक लाभ अर्जित करना चाहते थे. स्थानीय पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है. थाना कोतवाली सदर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
–
विमल कुमार/एसजीके