Mumbai , 16 जून . Mumbai में पिछले कुछ दिनों से आ रहे धमकी भरे फोन के बाद Police अलर्ट मोड पर है. स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ Mumbai के देवनार और समतानगर Police स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
Mumbai Police के मुताबिक, Mumbai के देवनार स्थित कनाकिया इंटरनेशनल स्कूल और कांदिवली के समतानगर स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल को धमकी भरे ईमेल मिले हैं. मेल भेजने वाले अज्ञात शख्स ने स्कूलों और Mumbai में बम धमाके की धमकी दी है.
Mumbai Police ने बयान में कहा, “Police जांच में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. इस मामले को लेकर Mumbai के देवनार और समतानगर Police स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही धमकी भरे फोन के चलते Police को अलर्ट पर रखा गया है और Mumbai Police मेल भेजने वाले की तलाश कर रही है.”
हाल ही में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इससे कार्यालय और Police प्रशासन में हड़कंप मच गया.
अफरातफरी के बीच Mumbai Police को घटना की जानकारी दी गई. Police ने पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल आया था. सूचना मिलने पर बीकेसी Police स्टेशन को अलर्ट किया गया, जिसके बाद Police अधिकारी और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की जांच की. हालांकि, जांच के दौरान Police को कुछ संदिग्ध सामान नहीं मिला.
इसके पहले, 31 मई को Mumbai के ग्रैंड हयात होटल को धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें होटल में बम होने की बात कही गई. सूचना के बाद होटल प्रबंधन ने तुरंत वाकोला Police को सूचित किया. Mumbai Police का बम निरोधक दस्ता और स्थानीय Police तत्काल मौके पर गई. होटल की गहन तलाशी ली. जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला.
–
एफएम/एएस