भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के पास दो रोहिंग्या गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच

कूचबिहार, 9 मार्च . भारत-बांग्लादेश सीमा के पास मखलिगंज थाना क्षेत्र के धापाड़ा हाट से पुलिस ने एक रोहिंग्या दंपति को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप गराई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए पति-पत्नी म्यांमार के निवासी हैं और नेपाल जाने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें पकड़ा. फिलहाल, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

बता दें कि देश में रोहिंग्याओं की पहचान के लिए कैंप लगाकर अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने रोहिंग्याओं की जांच के लिए विशेष अभियान शुरू किया. पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में शनिवार को एक सत्यापन अभियान चलाया गया. पुलिस ने झुग्गी बस्तियों में जाकर कैंप लगाया और वहां रहने वाले लोगों के दस्तावेजों की जांच की. सत्यापन के दौरान आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि की बारीकी से जांच की गई. साथ ही, उनके बारे में और मूल स्थान से जुड़ी जानकारी भी दर्ज की गई.

इस अभियान में कुल 108 लोगों की जांच की गई, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे. पुलिस का कहना है कि यह सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे किसी भी अवैध गतिविधि पर रोक लगाई जा सके और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके.

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने संगम विहार और गिल फार्म जैसे इलाकों में संदिग्ध बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं की पहचान के लिए अभियान चलाया था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इन क्षेत्रों में झुग्गियों में रह रहे लोग संदिग्ध पाए जा सकते हैं, उनकी पहचान के लिए उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस इन लोगों के वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज चेक कर रही है.

इसके अलावा, पुलिस सोशल मीडिया की जांच भी कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि इन व्यक्तियों के संपर्क बांग्लादेशी नागरिकों से तो नहीं हैं. दिल्ली पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों के बैंक अकाउंट डिटेल्स भी चेक कर रही है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे अवैध रूप से दिल्ली में न रह रहे हों.

दिल्ली में बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. कुछ दिन पहले ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई थी. बैठक में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्याओं के मुद्दे पर गंभीर चिंता जताई गई थी, जिसके बाद रेखा गुप्ता ने इस पर एक्शन लेने की बात कही थी.

डीएससी/