Patna, 23 अगस्त . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद के नेता तेजस्वी यादव ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर हैं. इसी बीच, जदयू ने राजद में बड़ी टूट की संभावना जताई है.
दरअसल, Friday को गया में आयोजित Prime Minister Narendra Modi के कार्यक्रम में नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर के मंच साझा करने के बाद राजद सकते में है.
जदयू के मुख्य प्रवक्ता और बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि अभी तक तो विकास योजनाओं की गुगली चल रही थी, अब Political ऑपरेशन शुरू हो गया है. अभी दो विधायक Prime Minister के कार्यक्रम में मंचासीन दिखे हैं. यह तो अभी शुरुआत है. आगे बहुत कुछ देखना शेष है.
बिहार में इस साल होने वाले चुनाव से पहले एनडीए की चाल से राजद बैकफुट पर नजर आ रहा है. हालांकि, राजद भी इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाह रही है.
राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि जदयू पहले अपनी पार्टी और Chief Minister की कुर्सी बचा ले, यही काफी है. अगर तेजस्वी यादव अभी सिग्नल दे दें, तो जदयू का पूरा कुनबा ही बिखर जाएगा. उन्होंने जदयू को भाजपा से बचकर रहने की सलाह दी है.
भाजपा के नेता पंकज सिंह कहते हैं कि राजद और कांग्रेस के डूबते नाव की सवारी कोई नहीं करना चाहता है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस को ‘लालटेन’ लेकर उम्मीदवार खोजने के लिए निकलना होगा. जिस यात्रा पर दोनों युवराज निकले हैं, वह इसी की एक बानगी है.
–
एमएनपी/एबीएम