मध्य प्रदेश में पूर्व कांस्टेबल के यहां मिली दो क्विंटल चांदी

भोपाल, 21 दिसंबर . मध्य प्रदेश में आयकर विभाग और लोकायुक्त की कार्रवाई में बड़े खुलासे हो रहे हैं. राजधानी भोपाल में एक परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल के यहां से दो क्विंटल चांदी बरामद हुई है.

बीते कुछ दिनों से राज्य में आयकर विभाग और लोकायुक्त सक्रिय हैं. लोकायुक्त जहां रिश्वतखोरों को पकड़ रहे हैं. लोकायुक्त ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर से दो क्विंटल चांदी बरामद की गई है.

परिवहन विभाग के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पदस्थ रहे सौरभ शर्मा के घर से लोकायुक्त ने पूर्व में लगभग तीन करोड़ नगदी, 50 लाख के ज्यादा के जेवरात बरामद किए थे और अब शुक्रवार को पुलिस ने उसके यहां से दो क्विंटल से ज्यादा की चांदी बरामद की है. लोकायुक्त ने शाहपुरा में जयपुरिया स्कूल के पास सौरभ शर्मा के कार्यालय में दबिश दी और यहां साड़ी की गठरी में चांदी की सिल्लियां बंधी हुई थी. इनकी कीमत दो करोड़ से ज्यादा की आंकी गई है. वही उसके पास आठ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है.

इससे पहले आयकर विभाग और पुलिस ने रातीबड़ इलाके से एक लावारिस कार से 52 करोड़ का सोना और 10 करोड से ज्यादा की नगदी बरामद की थी.

बताया गया है कि सौरभ शर्मा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी भी तलाश की जा रही है. वही जिस प्लॉट पर लावारिस कार मिली है उसके बारे में भी तथ्य जुटाए जा रहे हैं. यह कार ग्वालियर निवासी चेतन सिंह के नाम पर है और पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है. चेतन को सौरभ का मित्र बताया जा रहा है.

बताया गया है कि सौरभ ने अनुकंपा नियुक्ति पाई थी और वह परिवहन विभाग में कांस्टेबल बना था और कुछ साल नौकरी करने के बाद उसने वीआरएस ले लिया था. उसके बाद वह अरबपति बन गया.आयकर विभाग और लोकायुक्त की कार्रवाई में यह खुलासा हुआ है. इस पूर्व आरक्षक को प्रभावशाली नेताओं का संरक्षण हासिल था. आयकर विभाग तथा लोकायुक्त यह गुत्थी सुलझाने में लगा हुआ है.

इसके अलावा आयकर विभाग ने राज्य के तीन बड़े बिल्डरों के यहां भी दबिश दी है और उनके पास भी करोड़ों की संपत्ति मिली है.

एसएनपी/एएस