मध्य प्रदेश: वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में मंदसौर के दो लोगों की मौत

Bhopal , 28 अगस्त . जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन में Madhya Pradesh के मंदसौर के दो लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, मंदसौर जिले के भीलखेड़ी गांव के कुछ लोग वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे.

जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने भीलखेड़ी गांव का दौरा किया और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. इस दुखद भूस्खलन में मारे गए लोगों की पहचान फकीरचंद गुर्जर (50) और रतन बाई (65) के रूप में हुई है.

इस घटना में इलाके के दो लोग घायल हुए हैं जिनकी पहचान सोहन बाई (47) और देवीलाल (45) के रूप में हुई है.

इलाके से अभी भी लापता दो लोगों की पहचान परमानंद (29) और अर्जुन (25) के रूप में हुई है.

वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश देवड़ा ने अपनी संवेदना व्यक्त की.

देवड़ा ने बताया कि मंदसौर के भीलखेड़ी गांव के गुर्जर समुदाय के लोग 23 अगस्त को वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे और उनमें से कुछ की मृत्यु हो गई है.

देवड़ा ने Wednesday रात एक्स पर लिखा, “वैष्णोदेवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन हादसे में हमारी मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भीलखेड़ी के दर्शनार्थियों के हताहत होने की जानकारी प्राप्त हुई है. ग्राम भीलखेड़ी से गुर्जर समाज के तीर्थयात्री माता वैष्णोदेवी के दर्शनों हेतु ट्रेन से 23 अगस्त को रवाना हुए थे. इनमें यात्रियों की दु:खद मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है. दो-तीन यात्री घायल हैं और एक दो अब भी लापता हैं. हादसा दु:खद है और परिवारजन पर वज्रपात की तरह गिरा है. मैं दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं लापता यात्रियों के सकुशल मिलने की प्रार्थना माता वैष्णोदेवी से करता हूं. घटना को लेकर मेरी मंदसौर जिला कलेक्टर एवं जम्मू कश्मीर प्रशासन से चर्चा हुई है. हम हरसंभव मदद के लिए तत्पर हैं.”

रिपोर्टों के अनुसार, मलबे से 35 शव बरामद किए गए हैं, जबकि करीब 23 तीर्थयात्री घायल हुए हैं.

भारी बारिश के कारण कुछ तीर्थयात्रियों को भूस्खलन क्षेत्र में एक शेड के नीचे शरण लेनी पड़ी.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घायलों का हाल-चाल लेने के लिए अस्पताल का दौरा किया.

उपराज्यपाल ने एक्स पर लिखा, “मैंने भूस्खलन में घायल हुए श्रद्धालुओं से मुलाकात की. मैंने डॉक्टरों से सर्वोत्तम संभव उपचार सुनिश्चित करने का आग्रह किया.”

डीकेएम/केआर