खोरधा, 19 मार्च . ओडिशा के खोरधा जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब एक यात्री बस ने उस कार को टक्कर मार दी, जिसमें दंपति यात्रा कर रहे थे. बस में सवार दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. यह हादसा बेगुनिया इलाके में खोरधा-बलांगीर नेशनल हाईवे-57 पर पिचुकुली आदर्श विद्यालय के पास हुआ.
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, सुबह घने कोहरे के कारण दुर्घटना होने की आशंका है. नयागढ़ की ओर जा रही यात्री बस की टक्कर विशाखापट्टनम से भुवनेश्वर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार मारुति सेलेरियो कार से हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार एक पुरुष और महिला काफी देर तक फंसे रहे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा बेगुनिया इलाके में खोरधा-बलांगीर नेशनल हाईवे-57 पर पिचुकुली आदर्श विद्यालय के पास हुआ.
इस बीच, टक्कर के बाद यात्री बस सड़क से नीचे उतर गई, जिससे सवार दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. दुर्घटना स्थल पर पुलिस की देरी के कारण इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक पति-पत्नी बताए जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों से हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद मृतकों के शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
–
एफजेड/