जालंधर में गोली लगने से दो लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

जालंधर, 4 जनवरी . पंजाब के जालंधर में शनिवार सुबह तड़के फायरिंग में दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई. सात से आठ राउंड फायरिंग की खबर सामने आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना लाम्बा पिंड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र शहीद उधम सिंह नगर की है. यहां देर रात दोस्तों ने इकट्ठे होकर ड्रिंक की थी. लेकिन तड़के किसी बात को लेकर आपस में बहस हो गई.

दोस्तों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी. इस घटना में दो युवकों की गोली लगने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान शिवम (24) निवासी मोता सिंह नगर और विनय तिवारी (22) निवासी बस्ती शेख के रूप में हुई है. गोली चलने की घटना शहीद उधम सिंह नगर सैलानी माता मंदिर के नजदीक हुई है.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस इस पूरी घटना की जांच पड़ताल कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, सात से आठ राउंड फायरिंग है, लेकिन इस बात की पुष्टि अभी कोई अधिकारी नहीं कर रहा. एसीपी नॉर्थ ऋषभ भोला मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल, घटना की जांच की जा रही है. हालांकि, इस मामले के संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

एफजेड/