ग्रेटर नोएडा, 8 जनवरी . ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में बुधवार को रोडरेज के विवाद में एक बाइक सवार और एक ऑटो सवार में भिड़ंत हो गई. इसके बाद बाइक सवार ने अपने कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया और ऑटो चालक की मदद करने आए दूसरे ऑटो चालक को बुरी तरह से पीट दिया. इस पिटाई के चलते ऑटो चालक की मौत हो गई.
पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद अन्य की तलाश में जुटी टीम ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में कुल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत मुकेश कुमार अपनी ऑटो से रोजा जलालपुर से जा रहा था, तभी पीछे से मोटरसाइकिल सवार रविकांत ने ऑटो में टक्कर मार दी. जिस पर मुकेश और रविकांत में झगड़ा शुरू हो गया. इसी बीच पीछे से चालक राजकुमार अपनी ऑटो में आ गया और बीच-बचाव करने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान बाइक सवार रविकांत ने अपने कुछ दोस्तों को भी बुला लिया और दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होने लगा.
घटनास्थल पर पहुंचे बाइक सवार रविकांत के साथियों ने बुरी तरह से ऑटो चालक राजकुमार की पिटाई कर दी. जिसके बाद राजकुमार की हालत खराब हो गई. उसे तुरंत ही पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर कोई खास चोट के निशान नहीं मिले हैं.
पुलिस ने बताया है कि इस घटना के बाद ऑटो चालक मुकेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपी रविकांत को हिरासत में लिया गया था. इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. कुछ समय बाद पुलिस की टीम ने भी दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक थाना बिसरख पुलिस ने दो अन्य आरोपियों साहुल (24) और विकास कुमार (22) को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रविकांत (34) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
–
पीकेटी/एबीएम