मध्य प्रदेश में दो और कफ सिरप बैन : राजेंद्र शुक्ल

Bhopal , 7 अक्टूबर . Madhya Pradesh के उपChief Minister और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि राज्य में मानकों के अनुरुप नहीं पाए गए दो और कफ सिरप को पूरी तरह बैन कर दिया गया है, वहीं छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के मामले में Government ने सख्त कार्रवाई की है.

राज्य के उपChief Minister और स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे शुक्ला ने कहा कि छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत के मामले को राज्य Government ने गंभीरता से लिया है और इस मामले में सख्त कार्रवाई भी की गई है. शुरुआत में एक कफ सिरप कोल्ड्रिफ को बैन किया था और अब दो अन्य कफ सिरप को भी राज्य में बैन कर दिया गया है.

केंद्र Government के बच्चों के लिए कफ सिरप को लेकर गाइडलाइन का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्री शुक्ल ने कहा कि केंद्र Government की गाइडलाइन 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कफ सिरप नहीं दिए जाने की है, जिस पर राज्य Government ने निर्देश दिए हैं कि अब कफ सिरप के ऊपर यह लिखा जाए कि यह सिर्फ चार वर्ष से कम उम्र के बच्चों में उपयोग के लिए नहीं है. इस संदर्भ में सभी पीडियाट्रिक एसोसिएशन से चर्चा की गई.

उन्होंने आगे कहा कि जिस कफ सिरप के पीने से बच्चों की मौत हुई है, उस दवा की आपूर्ति Governmentी स्तर पर नहीं है, फिर भी Government इस बात की जांच कर रही है कि इस सिरप की बिक्री कैसे हो रही थी. दरअसल, राज्य के छिंदवाड़ा जिले के परासिया में पिछले दिनों बच्चों को सर्दी, जुकाम और बुखार हुआ.

इस दौरान चिकित्सक ने कफ सिरप पर्चे पर लिखा, “इन बच्चों ने कफ सिरप पिया है जिससे बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चे गंभीर हालत में पहुंच गए और 16 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस मामले को Government ने गंभीरता से लिया है और तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. वहीं, Chief Minister मोहन यादव ने प्रभावितों के बीच पहुंचकर संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया. पीड़ित परिवारों को राज्य Government की ओर से चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है.

राज्य के निजी नर्सिंग कॉलेज को लेकर कई तरह के सवाल उठते रहे हैं और आरोप भी लगे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि Governmentी कॉलेजों को मान्यता मिली नहीं और निजी कॉलेजों को मान्यता दे दी गई. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री शुक्ल ने कहा कि सबकी जांच की जा रही है; जो भी निर्धारित नियमों का पालन करेगा, उसे मान्यता मिलेगी.

आगामी समय में होने वाले बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर समाचार एजेंसी और मेट्रिक्स के सर्वे पर मंत्री शुक्ल ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में पूरे देश में एक मानस बना हुआ है, जिस प्रकार से उनके नेतृत्व में काम हो रहा है, देश की भलाई उसी में है. इसलिए चाहे जितने आरोप लगाए, लेकिन जब चुनाव होता है तो Prime Minister मोदी, एनडीए और भाजपा को देश की जनता आशीर्वाद देती है. जो सर्वे आया है वह इस बात का प्रमाण है कि भाजपा की Government बन रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए Government सही दिशा में और जनता के हित में काम कर रही है.

राहुल गांधी के आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे वोट चोरी की बातें करते हैं, मगर जनता उनके साथ नहीं है. यह अजीब तरह का बयान है उनका, ‘नाच न आवे आंगन टेढ़ा’ वाली स्थिति है. आपकी लीडरशिप में वह दम नहीं है, इसलिए जनता आप पर भरोसा नहीं कर रही है, इसलिए वोट मिलना बंद हो गया और अब इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस के शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था की हालत बुरी हो गई थी, कई राज्यों पर बीमारू राज्य के कलंक लग गए थे, तो फिर क्यों वोट दिया जाए? जब जनता वोट नहीं देती है, तो आरोप लगाए जाते हैं.

एसएनपी/एसके/एएस