नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार इंदौर के शूटिंग कोच के खिलाफ पुलिस के पास आई दो और शिकायतें

इंदौर, 23 मई . मध्य प्रदेश की औद्योगिक और व्यापारिक नगरी इंदौर में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार शूटिंग कोच मोहसिन खान के खिलाफ दो और शिकायतें पुलिस के पास आई हैं. इनमें एक शिकायत छेड़छाड़ की और दूसरी दुष्कर्म से जुड़ी हुई है.

अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में ग्रीन ओलंपिक शूटिंग एकेडमी चलाने वाले मोहसिन खान के खिलाफ दोनों शिकायतों पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. अकादमी के कोच के खिलाफ कुल तीन शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं.

पुलिस ने बताया है कि मोहसिन 2016 से अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में प्रह्लाद मिश्रा के मकान में अपनी एकेडमी संचालित कर रहा था. इस दौरान तकरीबन 160 लड़के और 41 लड़कियां थीं.

मोहसिन ने जिस तरह से लड़कियों को निशाना बनाकर उनके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, उसके चलते पुलिस ने तकरीबन दो दिन में तीन एफआईआर दर्ज कर ली हैं, जिनमें से दो छेड़छाड़ से और एक दुष्कर्म से संबंधित है.

बताया जा रहा है कि एक शादीशुदा महिला ने भी इस घटना के सामने आने के बाद पूरे मामले में पुलिस को आकर शिकायत की. वहीं, पीड़िता ने बताया कि उनकी शादी अभी कुछ दिन पहले ही हुई थी और मोहसिन ने उसे यह धमकी दी थी कि यदि वह इंदौर आकर उससे नहीं मिली, तो उसके कुछ अश्लील वीडियो और फोटो उसके पति तक पहुंचा देगा.

इस धमकी के चलते महिला इंदौर आई, तो मोहसिन ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और इसी के बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को कर दी.

मोहसिन के पिता के बारे में बताया जा रहा है कि वह सेना में सूबेदार के पद पर रहे हैं और उसके दो भाई भी हैं, जो इंदौर में निजी स्कूलों में शूटिंग कोच हैं. मोहसिन अपने परिवार से अलग रहता था.

परिजनों ने उसकी दो बार शादी करवाने के भी प्रयास किए, लेकिन उसने अपनी इन हरकतों के चलते शादी नहीं की. साथ ही जब इस तरह का घटनाक्रम सामने आया, तो इंदौर नगर निगम ने उस मकान की, जिसमें यह शूटिंग एकेडमी चल रही थी, उसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

एसएनपी/एबीएम/एकेजे